प्रत्येक प्रतियोगी को परीक्षा से पूर्व एक अनुभवी एवं क्रत निश्चयी मार्गदर्शक की आवश्यक्ता होती है। सफ़लता कोई भगवान का दिया हुआ वरदान नहीं होता बल्कि सफ़लता द्रढ संकल्प, कठोर परिश्रम एवं मार्गदर्शन द्वारा प्राप्त किया जाने वाला इच्छा फ़ल है जो द्रढ इच्छा शक्ति का परिणाम होता है। यदि कोई प्रतियोगी बार-बार असफ़लता के कारण निराशा में डूबकर अपने आप को निष्क्रिय समझ लेता है तो यह उसकी जिन्दगी सबसे बडी हार है। बार-बार असफ़लताओं से घबराकर हार मान लेने से जीवन रुपी प्रतियोगिता खत्म नहीं हो जाती। यह निरंन्तर एवं अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। अत: सक्षम मार्गदर्शन में अपने पूर्ण मन मस्तिष्क के साथ सफ़लता प्राप्ति के प्रयासों में जुट जाये।
प्रत्येक प्रतियोगी हेतु आवश्यक है कि वह उचित मार्गदर्शन के सुद्रढ निश्चिय से संगठित तैयारी में जुट जाये अन्यथा जल्दबाजी एवं गलतफ़ेमी में उठाया गया कदम आने वाले भविष्य को कुन्ठाग्रस्त एवं अक्रमण्य बना सकता है। अपनी रुचि एवं क्षमताओं के अनुसार, सक्षम विशेषञों की सलाह से उचित कार्यक्षेत्र का चुनाव करने के बाद आवश्यवकता होती है उक्त कार्यक्षेत्र में प्रवेश की विधि जानने की। इसके अलावा आपको आवश्यकता है कर्तव्यनिष्ठ विशेषञों एवं विविध समाचार पत्रों एवं पूर्ण समर्पित संस्थान की जो आपकी मदद कर सकते हैं। वर्तमान में समस्त प्रतियोगीयों के उचित एवं सफ़ल मार्गदर्शन हेतु समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं का एक्मात्र संस्थान सैनिक क्लासेज। राज्य का एकमात्र विश्वनीय श्रेष्ठ संस्थान जो आपको देता है सफ़ल मार्गदर्शन एवं सफ़लता की गारंटी। एक ऎसा संस्थान जिसका कोई अन्य विकल्प नहीं।
"रुठी हुई सुबह को मना के तो देखए, मंजिल है पास कदम बढा के तो देखए। जल जाएंगे दीप तुम्हारी राहों में, अपनी हस्ति को दीपक बना के तो देखए॥"
डॉ. संगीता मूण्ड
(निदेशक, सैनिक शिक्षण संस्थान)