श्री शिवबक्स सिंह चौधरी
संरक्षक
डॉ. मुकेश एस. मूंड
चेयरमैन
श्रीमती संगीता मूंड
निदेशक

शुक्रिया ! आभार !! धन्यवाद !!!

गत 22 वर्षों से अनवरत रूप से मिल रहे आपके अपार स्नेह  , सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद  हेतु सैनिक परिवार आपका आभारी रहेगा | संस्कार  युक्त शिक्षा एवं गुणवत्ता आधारित अध्यापन के लिए हमारी प्रतिबद्धता में आपका सहयोग अपेक्षित है तथा मैं आपको विश्वास   दिलाता  हूँ की सदैव श्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं उत्तम अध्यापन हेतु सदैव प्रतिबद्ध  रहूंगा | एक शिक्षक के रूप में शुरू हुए मेरे सफर में अनेक प्रलोभन के क्षण  एवं आराम के पल आये मगर विश्वास  के साथ मुझे सौंपे  गए | आपके लाडलों के भविष्य के प्रति प्रतिबद्ध एवं चॉक – डस्टर – बोर्ड  से लगाव हर प्रलोभन एवं आराम से बड़ा लगा | 

सैनिक शिक्षण संस्थान (SIE) के 23 वें  स्थापना दिवस पर एक बार फिर हम आबद्ध हैं, अनुशासन की उसी अनूठी मिसाल  के लिए…. प्रतिबद्ध  हैं ,परिणामों की उसी विश्वसनीयता के लिए कटिबद्ध  हैं, कठोर परिश्रम के दम पर दुनियां  बदलने के लिए…एकजुट हैं|   जिद्द भी यही है…जुनून भी यही है…जज्बा भी यही है…और धरातल भी यही है अब तो लगता है जिंदगी भी यही है…. 

संघर्ष मगर संकल्प भरे इस सफर में साथ देने के लिए आप सभी आदरणीय शुभचिंतकों का हार्दिक अभिनन्दन

" जिस दिन से से चला हूँ , मेरी मंजिल पर निगाहें हैं |
आँखों मैं कभी मील का पत्थर नहीं देखा..
पत्थर दिल कहता है , मुझे मेरा हर चाहने वाला...
मैं मोम हूँ , किसी ने मुझे छूकर नहीं देखा...
पूरा दिन गुजरता है , माँ SIE के आँचल में...
एक उम्र हुई , दिन में कभी घर नहीं देखा...
मैं आज भी सोता हूँ , कुछ अधूरे सपनों को साथ लेकर...
आपने कभी रात - भर जागता हुआ मेरा बिस्तर नहीं देखा...,,

झुंझुनू के मान नगर में स्थित सैनिक शिक्षण संस्थान के अंतर्गत सैनिक क्लासेज की स्थापना वर्ष 2002 में की गई | गत 22 वर्षों में विभिन्न  परीक्षाओं की तैयारी  करवाने वाले संस्थानों  में ही नहीं बल्कि समूचे राजस्थान में एक अलग मुकाम बना लिया है इसका एकमात्र लक्ष्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक विश्वसनीयता  के साथ उद्देश्यपूर्ण दिशा प्रदान करना तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से विधार्थी की आंतरिक प्रतिभा को पहचान कर उसकी कमजोरियों को दूर करके सही मार्गदर्शन के माध्यम से आधुनिक चुनौतियों के लिए तैयार है| शिक्षा समस्त संकीर्णताओं को तोड़कर व्यक्ति  को  एक स्तरीय पहचान देती  है | इस वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के दौर में सैनिक एकेडमी  योग्यता की कसौटी पर खरी उत्तरी है |  एकेडमी ने क्षेत्रीयता के मापदण्डों से ऊपर उठकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय  स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है| वर्तमान में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में महत्वपूर्ण  विषय गणित व मानसिक योग्यता का शॉर्ट  ट्रिक्स द्वारा अध्यापन स्वयं संस्थान  चेयरमैन  डॉ.मुकेश एस.मूंड  द्वारा कराया जाता है | सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु महत्वपूर्ण अध्ययन सामग्री छात्रों तक पहुँचे  इसके लिए सैनिक पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित व मूंड द्वारा लिखित पुस्तकें प्रतियोगियों को उपलब्ध कराई जाती है 

छात्र व अभिभावक गारंटी जैसे भ्रामक शब्दों के जाल से बचे क्योंकि गारंटी शब्द के पीछे छिपे नियम व शर्तो से छात्र व अभिभावक अनजान होता है क्योंकि प्रवेश के समय छात्र व अभिभावक को नियम व शर्तें नहीं बताई जाती  है |  जिनके बारे में उसे असफल होने पर फीस वापसी के समय पता चलता है | छात्र के अमूल्य समय  (3 वर्ष ) व्यर्थ होने के बाद उस समय अभिभावक व छात्र के पास  केवल पछतावे केअलावा और कुछ नहीं रहता | सेना में कमीशन प्राप्त रिटायर्ड अधिकारियों के नाम से भ्रमित न होकर सही व सफल मार्गदर्शन हेतु छात्र व अभिभावक संस्थान में व्यक्तिगत सम्पर्क करें | 

वर्तमान  में दलालों के दलाल शेखावाटी में सक्रिय हैं | अत: अभिभावक व छात्र इनसे बचें व उज्जवल भविष्य हेतु सही व सफल संस्थान को चुने | ध्यान रहे दलाल /एजेंट भर्ती करने में किसी प्रकार की मदद नहीं कर सकते  केवल आपको गुमराह करके ठग सकते हैं | 

सैनिक संस्थान पूर्णतया आवासीय संस्थान है जिसमें छात्रों को नेवी , एयर फोर्स , एन.डी.ए., सी.डी.एस., आर्मी , पुलिस तथा सैनिक व मिलिट्री स्कूल में प्रवेश हेतु शारीरिक व लिखित परीक्षा की तैयारी कराई जाती है | 

संस्थान का उद्देश्य छात्रों को निश्चित सफलता दिलवाना है | संसथान गारंटी व फीस वापसी का प्रलोभन न देकर एक वर्ष में प्रतियोगी को कठोर मेहनत द्वारा श्रेष्ठ परिणामों का विश्वास  दिलाती है | श्रेष्ठ परिणामों के फलस्वरूप पूर्व शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने संस्थान को वर्ष 2008 में श्रेष्ठता  का  मानक (ISO) प्रमाण पत्र प्रदान किया | हम अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को सैनिक परिवार का हिस्सा बनने हेतु आमंत्रित करते हैं | छात्र व अभिभावक कहीं भी प्रवेश लेने से पूर्व एक बार राज्य की प्रथम सैनिक एकेडमी  , झुंझुनूं में  सही व सफल मार्गदर्शन हेतु अवश्य सम्पर्क करें |

हम अपने गुरुदेव से प्रवेश लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं |